|
198 वार्डों में से भाजपा 100, कांग्रेस 76, जेडीएस 14 व अन्य 8 वार्ड में विजयी रहे
कांग्रेस शासित राज्य में भाजपा को मिली इस जीत का है विशेष महत्व
मध्यप्रदेश और राजस्थान के नगर निगम चुनावों में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए भाजपा ने बेंगलुरु चुनाव में भी अपना कब्जा जमा लिया। भाजपा की जीत से कांग्रेस को करारा झटका लगा है क्योंकि 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। भाजपा नगर निगम चुनावों में मिली जीत को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।
बेंगलुरु में गत 22 अगस्त को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के चुनाव हुए थे। 25 अगस्त को आए चुनाव परिणामों में कुल 198 वार्डों में से 100 वार्ड पर भाजपा, 76 वार्ड पर कांग्रेस, 14 वार्ड पर जेडीएस और 8 वार्ड पर अन्य को जीत मिली। भाजपा ने लगातार बीबीएमपी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
इस चुनाव में 1121 प्रत्याशी मैदान में थे और 50 फीसद से भी कम मतदान हुआ था। 2010 में हुए चुनाव में भाजपा को 116 वार्ड पर जीत मिली थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। मध्यप्रदेश और राजस्थान तो भाजपा शासित राज्य थे, कर्नाटक में कांग्रेस के सत्तारूढ़ रहते हुए भाजपा की जीत का विशेष महत्व है। बेंगलुरु के इस चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि यह जनादेश दिखाता है कि सिद्दरमैया और कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसके बाद से कांग्रेसी खेमे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ल्ल
कुपवाड़ा और उरी में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर
26 अगस्त को लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को उरी सेक्टर में सेना ने मार गिराया, हथियार बरामद
23 अगस्त को भी कुपवाड़ा में संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को सेना ने किया था ढेर
सुरक्षाबलों ने 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसे लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यहां घुसे अन्य घुसपैठियों की तलाश में सेना का अभियान अभी जारी है।
जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा को पार कर गत 25 अगस्त की देर रात घुसपैठिये भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। घुसपैठियों को देखने पर एक ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके लिए टोही विमान की मदद भी ली गई। उरी सेक्टर में गश्त कर रहे सैनिक दल के जवानों को ग्रामीण ने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन यह कहकर छीन लिया कि वह फौजी है, लेकिन वह वर्दी मंे नहीं था। इस पर जवानों को शक हुआ और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। रातभर चले अभियान में सेना को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन गत 26 अगस्त की तड़के सेना के जवान आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाने में सफल रहे। आतंकवादी लच्छीपोरा गांव के निकट थे। इसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने दोपहर तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठियों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। उनकी तलाश सेना द्वारा निकटतम गांवों में सरगर्मी से की जा रही है। सेना को सूचना मिली थी कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ कर भारत मंे प्रवेश कर चुके हैं। इससे पूर्व कश्मीर के कुपवाड़ा में गत 22 अगस्त को हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना को सूचना मिली थी कि आतंकवादी हंदवाड़ा के निकट करमोरा में देखे गए हैं। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी और तलाशी अभियान छेड़ दिया। उस रात से शुरू हुई मुठभेड़ गत 23 अगस्त की दोपहर तक जारी रही और इस कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एक कैप्टन सहित दो सैनिक घायल भी हो गए। इनके कुछ साथी मुठभेड़ के बाद गोली चलाते हुए जंगल में फरार हो गए। उनकी तलाश में ही आतंकवादियों को जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने का अभियान चलाया गया था। माना जा रहा है कि 26 अगस्त क ी मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी भी इन्हीं के साथी थे। अभी घुसपैठियों के भारत की सीमा में घुसे होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सेना का तलाशी अभियान जारी है। प्रतिनिधि
कुपवाड़ा और उरी में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर
26 अगस्त को लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को उरी सेक्टर में सेना ने मार गिराया, हथियार बरामद
23 अगस्त को भी कुपवाड़ा में संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को सेना ने किया था ढेर
सुरक्षाबलों ने 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसे लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यहां घुसे अन्य घुसपैठियों की तलाश में सेना का अभियान अभी जारी है।
जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा को पार कर गत 25 अगस्त की देर रात घुसपैठिये भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। घुसपैठियों को देखने पर एक ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके लिए टोही विमान की मदद भी ली गई। उरी सेक्टर में गश्त कर रहे सैनिक दल के जवानों को ग्रामीण ने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन यह कहकर छीन लिया कि वह फौजी है, लेकिन वह वर्दी मंे नहीं था। इस पर जवानों को शक हुआ और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। रातभर चले अभियान में सेना को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन गत 26 अगस्त की तड़के सेना के जवान आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाने में सफल रहे। आतंकवादी लच्छीपोरा गांव के निकट थे। इसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने दोपहर तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठियों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। उनकी तलाश सेना द्वारा निकटतम गांवों में सरगर्मी से की जा रही है। सेना को सूचना मिली थी कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ कर भारत मंे प्रवेश कर चुके हैं। इससे पूर्व कश्मीर के कुपवाड़ा में गत 22 अगस्त को हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना को सूचना मिली थी कि आतंकवादी हंदवाड़ा के निकट करमोरा में देखे गए हैं। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी और तलाशी अभियान छेड़ दिया। उस रात से शुरू हुई मुठभेड़ गत 23 अगस्त की दोपहर तक जारी रही और इस कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एक कैप्टन सहित दो सैनिक घायल भी हो गए। इनके कुछ साथी मुठभेड़ के बाद गोली चलाते हुए जंगल में फरार हो गए। उनकी तलाश में ही आतंकवादियों को जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने का अभियान चलाया गया था। माना जा रहा है कि 26 अगस्त क ी मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी भी इन्हीं के साथी थे। अभी घुसपैठियों के भारत की सीमा में घुसे होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सेना का तलाशी अभियान जारी है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ