|
अमरीका ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती कार बम हमले से बचने में मदद के लिए इराकी सेना को 1000 टैंक रोधक रॉकेट भेजने का फैसला किया है। इनका प्रयोग इराक के शहर रामादी को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कराने में किया जाएगा। इराक के रामादी शहर को छुड़ाने की मुहिम के तहत हथियारों को जून की शुरुआत में भेजना शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के शीर्ष सलाहकारों के साथ गत 19 मई को बैठक की थी। बैठक में हुए विचार विमर्श के बाद ओबामा प्रशासन ने कहा था कि रमादी शहर को छुड़ाने के लिए इराक की हरसंभव मदद की जाएगी। 1000 रॉकेट भेजने के फैसले को पहली बड़ी मदद के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक में यह योजना भी बनाई गई कि रामादी शहर आईएसआईएस के चंगुल से कैसे छुड़ाया जाए। इस दौरान ओबामा ने इस फैसले का भी समर्थन किया, जिसमें इराक की ओर से अनबर प्रांत में स्थानीय जनजातियों को ट्रेनिंग देने की बात कही गई। ताकि इराकी सेना में इनकी भर्ती की जा सके। उल्लेखनीय है कि गत 17 मई को आईएसआईएस के आतंकियों ने इराकी शहर रमादी पर कब्जा कर लिया था। आतंकियों ने शहर के पश्चिम में बनी सैन्य छावनी से सैनिकों को खदेड़ने के बाद शहर पर कब्जा कर लिया था। इस हमले में 500 से अधिक नागरिक और सैन्य कर्मियों के मारे जाने की खबर है। ओबामा ने इराकी प्रधानमंत्री को पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अमरीका इराक को हरसंभव मदद करेगा। रामादी पर आईएसआईएस के कब्जे को इराक सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ल्ल
टिप्पणियाँ