|
देहरादून स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यालय में 31 मार्च को स्वदेशी जागरण मंच, उत्तराखण्ड के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कश्मीरीलाल ने कहा कि आज देश को किसी भी क्षेत्र में सुदृढ़ और अग्रणी बनाना है तो हमें स्वदेशी संसाधनों की ओर अपनी भावी पीढ़ी को ले जाना होगा और स्वदेशी का गौरव समस्त भारतीय समाज के आगे लाना होगा। स्वदेशी का भाव ही भारतभक्ति जगाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में लाखों करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर विदेशों से आ रहे हैं। उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण के इस दौर में हमारी स्वदेशी सम्पदा गौण होती जा रही है। आज उसको अपने पुरातन वैभव में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार आदि क्षेत्रों में विदेशी वस्तुओं का बोलबाला हो गया है। यह स्थिति बदलनी होगी। हमें स्वदेशी वस्तुओं की ओर लौटना ही होगा। इस अवसर पर संघ के प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश, सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्री जगदीश, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक श्री विपिन आदि उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ