|
मेरठ। भारत की गौरवशाली संस्कृति और सभ्यता को बनाये रखने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। यह बात राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख भाग्यश्री साठे ने समिति के 80वें स्थापना दिवस पर मेरठ के चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित तरुणी सम्मेलन में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि देश की महिला शक्ति को जागृत होकर अपनेे स्वरूप् को पहचानना चाहिये और समाज को कुरीतियों से मुक्त करना चाहिये। तरुणी सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही लेखिका मीनाक्षी कौशल ने कहा कि देश की बेटियां भारत मां की बिंदिया हैं। इस सम्मेलन में तेजोमय भारत और हम बनें भारत भाग्यविधाता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर एम.ए.एस. इण्टर कॉलेज की अध्यापिका राकेश सिरोही, रीना सिंघल, महानगर तरुणी प्रमुख महिमा, प्रभा त्यागी, पायल अग्रवाल, विमला पुण्डीर, तरुणा सिंह, बीना और अंजलि समेत 250 से ज्यादा तरुणियां उपस्थित रहीं। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ