|
आशा करती हूं कि नए साल (2016) में सदस्य अधिक जिम्मेदारी व जवाबदेही के साथ सदन में आएंगे।
-सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष
खूब कही
शराब के ठेके बंद होने पर बेरोजगार होने वाले लोगों को सरकार सुधा डेयरी की दूध की दुकानें उपलब्ध करायेगी। उन लोगों को सुधा दूध का लाइसेंस देने का प्रावधान भी किया जाएगा।
-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार
अखिलेश यादव मेरे भतीजे के समान हैं। उनके पास योग्य लोग हैं,मेरे जैसे कार्यकर्ता की उन्हें जरूरत नहीं। आवश्यकता पड़ने पर अखिलेश या मुलायम मुझसे पसीना बहाने को कहेंगे तो मैं अपना खून बहा दूंगा।
-अमर सिंह, पूर्व सपा नेता
6400
देश के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली मध्यम तथा बड़ी कंपनियों ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कोष (सीएसआर) के तहत पिछले एक साल (मार्च 2015 तक) में शिक्षा,कौशल विकास,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कुल 6,400 करोड़ रुपए खर्च किये हैं।
स्रोत-भारतीय उद्योग परिसंघ रिपोर्ट
इस सप्ताह
ड्रोन करेगा काम आसान
केंद्र सरकार आगामी नए वर्ष में किसानों को नई फसल बीमा योजना का उपहार देगी। प्राकृतिक आपदाओं में खराब होने वाली फसलों का मुआवजा देने में देरी को रोकने के उचित उपाय किये जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता किसानों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति का जल्द से जल्द भुगतान कराना और बीमा प्रीमियम की दर को घटाना है। पटवारी पद्धति से नुकसान के आकलन को आधुनिक प्रणाली में तब्दील करने की योजना है। इसके तहत आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने के लिए रिमोट सेंसिंग के साथ ड्रोन जैसे आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। इससे नुकसान का आकलन और मुआवजे का निर्धारण करने में तेजी आएगी।
आत्मसमर्पण का निर्देश
मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने 23 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा द्वारा दाखिल जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया और उन्हें 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। साईंबाबा को नक्सलियों के साथ सक्रिय संबंध होने के कारण महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने मई 2014 में गिरफ्तार किया था। साथ ही लेखिका अरुंधती राय द्वारा साईंबाबा के संदर्भ में लिखे लेख में न्यायपालिका की आलोचना करने पर गंभीर कदम उठाते हुए न्यायाधीश ने उनके खिलाफ भी आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
काम वही, नाम बदल गया
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) और उच्च श्रेणी लिपिक (यूडीसी) के पदनाम अब बदल जाएंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (सीएससीएस) के तहत यूडीसी और एलडीसी के पद का नाम बदल कर अब क्रमश: वरिष्ठ सचिवालय सहायक और कनिष्ठ सचिवालय सहायक कर दिया गया है। साथ ही केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के तहत सहायक के पदनाम को बदल कर सहायक सेक्शन अधिकारी किया गया है।
गाय बनी 'याहू सर्च इंजन' की खास
'सर्च इंजन याहू' के हवाले से खबर है कि इस साल उसके विभिन्न प्लेटफॉर्म पर गाय शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, जिसकी वजह से भोली- भाली गाय ऑनलाइन दुनिया की 'पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर' बन गई। याहू ने भारत के लिए सालाना समीक्षा (2015) में यह निष्कर्ष निकाला है।
1200
सरकार की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले 20 महीने में 16,000 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है। सरकार ने इस दौरान 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। राजस्व सचिव के हवाले से यह जानकारी प्रकाश में आई है।
चलेगी एकपक्षीय कार्यवाही
लाभ के दो पदों पर काबिज होने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ आजम खान के खिलाफ अब एक पक्षीय (एक्स-पार्टी) कार्यवाही चलाएगी। 21 दिसंबर को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा कि नोटिस के बावजूद प्रतिवादी ने जवाब नहीं दाखिल किया है। लिहाजा एकपक्षीय कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। ज्ञात हो कि आजम खां मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। उल्लेखनीय है कि याचिका में जया बच्चन बनाम भारत सरकार मामले का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी लाभ के पद पर है तो वह मंत्री के पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता। सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से हलफनामा दाखिल करते हुए कहा गया कि कुलाधिपति आजम खान विश्वविद्यालय से कोई लाभ नहीं ले रहे हैं। इस पर खंडपीठ ने याची के अधिवक्ताओं को जवाब दाखिल करने को कहा।
साइबर गुटरगूं
अपने अतीत को अतीत ही रहने दीजिए। कभी-कभी उसमें इतनी क्षमता होती है, कि वह हमारे भविष्य को नष्ट कर दे।
-अमिताभ बच्चन, अभिनेता
विपक्ष में रहकर भी कांग्रेस पार्टी संसद में आपातकाल जैसा माहौल बनाने में सफल रही,इसकी कार्यवाही रोककर।
-अशोक पंडित, फिल्म निर्माता
नौकरशाही तभी काम कर सकती है,जब उसे इजाजत हो। वे अक्सर तबादले की धमकी के साथ काम करते हैं। कुछ तो अपना सूटकेस ही तैयार रखते हैं।
-एस.वाई.कुरैशी, पूर्व मु. चुनाव आयुक्त
मैं बच्चों के साथ योग शिविर का आयोजन करते हुए हमेशा जीवंत माहौल का आनंद लेता हूं।
-स्वामी रामदेव
टिप्पणियाँ