|
'भारत में 'इंडिया हेल्थ लाईन' आम आदमी के लिए भारत के आरोग्य की अमृत धारा के रूप में आई है। देश के 30 हजार से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक, 5 लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एक लाख रक्तदाता करोड़ों लोगों को आरोग्य करने का कार्य करेंगे।' ये बातें विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ़ प्रवीण भाई तोगडि़या ने गत दिनों कुरुक्षेत्र में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों और चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर 'इंडिया हेल्थ लाईन' के राष्ट्रीय सलाहकार डा़ जितेन्द्र पटेल, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति डॉ़ मार्कण्डेय आहूजा, 'इण्डिया हेल्थ लाईन' के अध्यक्ष डॉ़ दिनेश बतरा आदि उपस्थित थे। आगे डॉ़ तोगडि़या ने कहा कि 'इंडिया हेल्थ लाइन' के राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर एक फोन करने से आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की मुफ्त सलाह मिलेगी। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद् ने देश के कई नगरों में 'इंडिया हेल्थ लाइन' का शुभारंभ किया है। इससे हजारों रोगी लाभ उठा रहे हैं। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ