|
भारतीय उद्योगपतियों की संस्था 'फिक्की' के साथ मिलकर पाकिस्तान की व्यापार संवर्धन संस्था 'ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीएपी)' दिल्ली में 'आलीशान पाकिस्तान' के नाम से एक प्रदर्शनी लगा रही है। विश्व हिन्दू परिषद् की दिल्ली इकाई ने इसका तीव्र विरोध किया है। विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली के महामंत्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में एक पत्र फिक्की को भेजा है। फिक्की के अध्यक्ष के नाम भेजे पत्र में विहिप ने कहा है कि पाकिस्तान के लगातार भारत विरोधी रवैए के चलते इस प्रकार की प्रदर्शनी देशवासियों के आहत दिलों पर नमक छिड़कने का कार्य करेगी। अत: इसे अविलम्ब रोका जाए। विहिप ने कहा है कि भारत की जनता 'आतंकवादी पाकिस्तान' या 'अराजक पाकिस्तान' या 'कपूत पाकिस्तान' के नाम से लगने वाली प्रदर्शनी तो देख सकती थी, किन्तु अपनी पुण्यभूमि पर 'आलीशान पाकिस्तान' सहन नही कर सकती है। पत्र में कहा गया है कि 11 से 14 सितम्बर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाली इस प्रदर्शनी में भारत के एक ऐसे पड़ोसी के वस्त्रों, आभूषणों, फर्नीचर, मार्बल, कृषि उत्पादों इत्यादि को दर्शाया जाएगा। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ