|
नियंत्रक व महालेखा परीक्षक ने इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज को देश भर में दिए गए ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का आवंटन रद़्द करने की सिफारिश की है। यह सिफारिश नीलामी में गड़बड़ी करने और नियमों के उल्लंघन के आरोप के चलते की गई है। दूरसंचार विभाग की टिप्पणी के लिए भेजी गई रपट के मसौदे में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग शुरुआत से ही नीलामी में गड़बड़ी किए जाने को पकड़ने में नाकाम रहा, जबकि एक छोटी सी स्वतंत्र सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज ने अखिल भारतीय ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम में अपनी हैसियत का 5 हजार गुणा भुगतान कर ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम प्राप्त कर लिया। रिलायंस ने इन्फोटेल के स्पेक्ट्रम जीतने के कुछ घंटों बाद ही इसके अधिग्रहण की घोषणा कर दी। बाद में इसे इन्फोकॉम नाम दिया गया।
टिप्पणियाँ