|
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कुख्यात उग्रवादी संगठन हमास से गठबंधन कर नई सरकार बनाई है। 2 जून को वेस्ट बैंक में 17 सदस्यीय सरकार की विधिवत घोषणा की गई। रमी हमदल्ला प्रधानमंत्री बनाए गए हैं। इस नई सरकार के बनते ही इस्रायल ने फिलिस्तीन से बातचीत के सारे दरवाजे बन्द कर दिए हैं।
इस्रायल का कहना है कि यह आतंक का गठबंधन है। इसलिए अब रक्षात्मक रवैए के बजाय आक्रामक रवैया अपनाया जाएगा। उधर फिलिस्तीन ने कहा है कि यह गठबंधन फिलिस्तीन को एक रखकर शक्तिशाली बनाने के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीन के एक महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र गाजा पट्टी पर 2007 से हमास का कब्जा है,जबकि वेस्ट बैंक पर अब्बास की पार्टी 'फतह' का कब्जा है। इस्लामी देशों का मानना है कि फिलिस्तीन की इस बिखरी हुई ताकत का फायदा इस्रायल उठाता है। इसलिए कई बार इन देशों ने हमास और फतह को एक जगह लाने का प्रयास किया। कई बार ये दोनों साथ आए भी,पर ज्यादा दिनों तक साथ रह नहीं पाए। इस बार भी इस्लामी देशों के प्रयास से ही दोनों साथ आए हैं। अब यह देखना है कि ये कब तक साथ रहते हैं।
टिप्पणियाँ