|
चीन काफी समय से उइगर मुसलमान बहुल अपने प्रान्त सिंक्यिांग के जिहादियों से परेशान है। हाल के दिनों में इन जिहादियों ने अनेक बम विस्फोट करके और चाकूबाजी से करीब 100 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इन जिहादियों को सजा देने के लिए चीन ने एक अनूठा तरीका अपनाया है। 27 मई को वाइनिंग के एक स्टेडियम में लगभग 7000 लोगों के सामने 55 उइगर अपराधियों और जिहादियों को ट्रकों में बैठाकर घुमाया गया। इसके बाद इन जिहादियों को दी जाने वाली सजा की घोषणा की गई। इनमें से 3 को आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मौत की सजा सुनाई गई। पिछले सप्ताह भी इसी तरह के एक आयोजन में 39 लोगों को सजा दी गई है। इन लोगों को भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। जिहादियों को सजा दिलाकर चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी देशवासियों को यह सन्देश देना चाहती है कि वह आतंकवादी हिंसा,अलगाववादियों और मजहबी उन्मादियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है।
टिप्पणियाँ