|
सर्वोच्च न्यायालय के सख्त रुख को देखते हुए सीबीआई ने हाल ही में कोयला घोटाले में एक कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। निदेशकों पर फर्जी कंपनी दिखाकर तीन कॉल ब्लॉक पाने का आरोप है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच के आधार पर नागपुर में टॉपवर्थ ऊर्जा एंड मेटल्स के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके लिए सीबीआई की विभिन्न टीमों ने मुंबई और नागपुर में छापेमारी कर पर्याप्त दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई के मुताबिक टॉपवर्थ ऊर्जा एंड मेटल्स ने वीरांगना स्टील नामक फर्जी कंपनी के साथ समझौता दिखाकर तीन कोल ब्लॉक प्राप्त किए थे। ब्लॉक प्राप्त करने के बाद दोबारा से वीरांगना स्टील का नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। यही नहीं कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बताए बिना वहां से कोयला निकालना भी शुरू कर दिया था।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ