|
अब देश के बड़े कलाकार और फिल्म निर्माता भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 5 अप्रैल को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनल मानसिंह, विश्वविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा, फिल्म निदेशक मधुर भंडारकर, गायक ऋचा शर्मा और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े कलाकार सुरेश भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि हम सब नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उ-होंने कहा कि देश एक कठिन और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। देश के सामने नेतृत्व का भी गंभीर संकट है। इस चुनाव ने हमें इन संकटों से निकलने का और यथास्थिति बनाए रखने वालों को नकारने का अवसर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सफलतापूर्वक सरकार चलाकर और सभी वर्गों का विकास कर अपनी क्षमता साबित कर दी है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ