आज-कल
|
अर्थव्यवस्था की हालत
देश में उदारीकरण के बाद अर्थव्यवस्था जब सबसे बुरे हाल में थी उस समय यशवन्त सिन्हा वित्त मंत्री थे।-पी.चिदम्बरमकेन्द्रीय वित्त मंत्री
मैंने चार साल में जो काम किया है, चिदम्बरम को उसका मुकाबला करने के लिए दो बार जन्म लेना होगा। हमने संप्रग सरकार को 8.5 फीसदी वृद्धिदर वाली अर्थव्यवस्था सौंपी थीं, लेकिन चिदम्बरम उसे 4.6 पर ले आए।-यशवन्त सिन्हा,पूर्व वित्त मंत्री
खरी बात
राहुल गांधी के अनुसार गुजरात में 27 हजार करोड़ पद रिक्त हैं, लेकिन जब दुनिया की आबादी ही 600 करोड़ है, तब गुजरात में दुनिया की आबादी से चार गुना अधिक लोग कैसे बेरोजगार हो सकते हैं?
फिसली जुबान
बिहार ने कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों की राजनीति देखी है। जबकि लालू ने बिहार के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। नीतीश कुमार ने भी लालू के रास्ते को चुना है। इनकी राजनीति से बिहार को नुकसान ही हुआ है।
-शरद यादवअध्यक्ष,जनता दल यूनाईटेड |
बेतुके बोल
'काहे लेडी को सर्च कर रहे हो… राबड़ी महिला कैंडीडेट हैं, क्यों सर्च कर रहे हो? मार के चप्पल से ठंडा कर देंगे ।'
-लालू यादव, राजद अध्यक्ष (एस.डी.ओ को धमकाते हुए)
वो मुसलमान सच्चा नहीं है जो समाजवादी पार्टी को वोट न दे। उसका डीएनए टेस्ट कराओ। ऐसे मुसलमान टेस्ट के बाद रा.स्व.संघ के आदमी निकलेंगे।
-अबू आजमी, सपा नेता
टिप्पणियाँ