|
30 मार्च को नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में 'इंडिया हेल्थ लाईन' का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जाने-माने कैंसर सर्जन और विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि 'इंडिया हेल्थ लाईन' आम आदमी के लिए 'भारत के आरोग्य की अमृतधारा' के रूप में आई है। इसके राष्ट्रीय कॉल सेंटर -18602333666 पर एक फोन करने से रोगी को उसकी बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलवाया जाएगा। वह डॉक्टर उसे नि:शुल्क सलाह देगा। यदि डॉक्टर किसी तरह की जांच के लिए कहेगा तो इसके लिए तय जांच केन्द्रों पर रोगी को भेजा जाएगा, जहां उसे न्यूनतम राशि में हर तरह की जांच की सुविधा मिलेगी। डॉ. तोगडि़या ने यह भी बताया कि 'इंडिया हेल्थ लाईन' से देशभर से अनेक बीमारियों के सैकड़ों विशेषज्ञ डॉ. जुड़ रहे हैं। उसके आगे खून की जांच / एक्स रे / एमआरआई / सीटी स्कैन आदि मामूली खर्चे में हों इस हेतु अनेक जांच केंद्र भी जुड़ चुके हैं। अनेक अस्पताल, दवा की दुकानें, एम्बुलेंस, रक्तकोष भी 'इंडिया हेल्थ लाईन' से जुड़ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह सेवा रोजमर्रा के बुखार, सर्दी-खांसी के लिए नहीं है। किसी असाध्य या पुरानी बीमारी से पीडि़त रोगी ही इस सेवा के लिए सम्पर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि 'इंडिया हेल्थ लाईन' से आम लोग भी 'आरोग्य सेवक' के रूप में जुड़़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. नेमिता गुप्ता, डॉ़ हरीश गुप्ता, डॉ़ अनिल गोयल, डॉ़ नरेन्द्र सेनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
'इंडिया हेल्थ लाईन' के राष्ट्रीय सलाहकार हैं डॉ. जितेन्द्र पटेल (एमएस – अर्थो और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ) और डॉ. गिरीश कुमार सिंह (एम्स,पटना के निदेशक)। राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं डॉ. प्रवीण तोगडि़या। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ