|
नागपुर शहर से 50 कि़ मी़ दूर प्रभु रामचन्द्र के चरणों के स्पर्श से पावन रामटेक नगर में रा़ स्व़ संघ के द्वितीय सरसंघचालक प़ पू़ श्री गुरुजी का पैतृक आवास है। इस भवन का अभी हाल में नवीनीकरण किया गया। इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम गत दिनों सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत तथा भारतमाता मन्दिर, हरिद्वार के कार्याध्यक्ष आचार्य श्री गोविंददेव गिरिजी महाराज की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
श्री गुरुजी ने इस भूखण्ड एवं भवन को भारतीय उत्कर्ष मण्डल को दान स्वरूप भेंट कर दिया था। वर्तमान में यह स्थानीय संघ कार्यालय है। देशभर से स्वयंसेवक इस पावन स्थान पर आकर प्रेरणा पाकर राष्ट्र हेतु अपेक्षित कार्य में जुट जाते हैं। इस पवित्र भवन को बने 90 वर्ष हो गए हैं। इस भवन की आयु एवं स्थिति देखकर संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इसका मूल बाह्य स्वरूप कायम रखते हुए नवीनीकरण किया गया है। इस कार्य के लिए 45 लाख रुपये स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर जमा किए थे। नवीनीकरण के बाद इस भवन का नाम रखा गया है-'स्व़ भाऊजी-ताई गोलवलकर स्मृति भवन'। लोकार्पण के अवसर श्री मोहनराव भागवत ने कहा, 'पू. गुरुजी को देखकर वेदकालीन ऋषियों की याद आती थी। प्रकाण्ड पण्डित होने के बावजूद उनके व्यक्तित्व में रची विनम्रता तथा विवेक से उत्पन्न दृढ़ता के कारण श्रीगुरुजी ने अनेक संकटों का सामना किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य आगे बढ़ाते हुए उसे शिखर तक पहुंचाया।
सरसंघचालक ने आगे कहा-श्रीगुरुजी के आचरण में अपनेपन का अनुभव होता था। स्वयंसेवकों की गलती वे इतनी सहजता तथा नरमाई से ध्यान में ला देते थे कि वह स्वयंसेवक वैसी गलती जीवन में कभी भी नहीं करता था। लोकार्पण इस भवन का मूलत: ही गुणधर्म है। हम दो एक भवनों का तो नया निर्माण कर सकते हैं लेकिन मनुष्य के सन्दर्भ में ऐसा नहीं कहा जा सकता। श्रीगुरुजी का आचरण ऐसा था कि हरएक को वे अपने लगते थे। इस घर के हरेक सदस्य के आचरण में स्नेह, आत्मीयता का भाव रचा हुआ था। लचीलापन संघ का गुण है, लेकिन स्वयंसेवकों ने दृढ़ता का साथ कभी नहीं छोड़ा। उसके पीछे श्रीगुरुजी की प्रेरणा कारणभूत हुई। श्रीगुरुजी जिस भवन में कुछ समय तक रहे, उस भवन के लोकार्पण का सही अर्थ यही होगा कि हम अपने जीवन में संघ-अपेक्षित आचरण को जीकर दिखाएं। इस अवसर पर भारत माता मन्दिर, हरिद्वार के कार्याध्यक्ष आचार्य श्री गोविंददेव गिरिजी महाराज ने भी अपने वक्तव्य में श्रीगुरुजी को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व की गरिमा का वर्णन किया। समारोह में रा़ स्व़ संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी, विदर्भ प्रान्त सहसंघचालक श्री राम हरकरे, रामटेक जिला संघचालक श्री जयंत मुलमुले, भारतीय उत्कर्ष मण्डल के अध्यक्ष श्री संजय दाणी, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मा. गो़ वैद्य सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद पाल तुमाने, विधायक डी़ मल्लिकार्जुन रेड्डी, विधायक अनिल सोले, नागपुर के महापौर प्रवीण दटके, और भाजपा, महाराष्ट्र के संगठन मंत्री श्री रवींद्र भुसारी भी इस अवसर पर विशेष रूप से सहभागी हुए थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ