|
स्काइलाइट प्रॉपर्टीज के मालिक खुद राबर्ट वाड्रा हैं, जबकि ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के मालिक सत्यानंद याजी हैं जिनके पिता स्वतंत्रता सेनानी शील भद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता के निजी दोस्त रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में किसानों का हितैषी होने की दुहाई देते रहे, लेकिन जिस तरह अनेक बार प्रदेश में किसानों की जमीनों को अनाब-शनाप दामों में खरीदा गया और भू-माफिया की जेबें भरने का काम किया गया, उससे उनकी नीयत और किसानों का हमदर्द होने की बात किसानों के ही गले नहीं उतर रही है और वे इसे अपने साथ अन्याय और वायदा खिलाफी की बात कह रहे हैं।
टिप्पणियाँ