|
विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई दुर्गावाहिनी व बजरंग दल ने राजधानी दिल्ली के युवा वर्ग से अपील की है कि वे नारी का सम्मान व नैतिक मूल्यों की रक्षार्थ आगे आएं तथा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। यह अपील गत 13 फरवरी को परिषद के झंडेवाला स्थित कार्यालय में संपन्न हुई बैठक के दौरान की गई। इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिये एक 'हेल्प लाइन सेवा' का शुभारम्भ भी किया गया।
'हेल्प लाइन' के संबंध में जानकारी देते हुये इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा कि नारी सम्मान की रक्षार्थ परिषद ने एक 'हेल्प लाइन' सेवा प्रारम्भ की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति (विशेषकर महिलाएं) फोन सं. 011-23616372 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकता है। बैठक में महिला उत्पीड़न की घटनाओं (विशेषकर लव जिहाद के प्रकोप) पर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस व संबंधित विभागों से नारी रक्षार्थ प्रभावी कदम उठाने की मांग भी की गई।प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ