भारत प्रकाशन (दिल्ली) लिमिटेड
|
भारत प्रकाशन (दिल्ली) लिमिटेड की ओर से प्रकाशित पाञ्चजन्य(हिन्दी साप्ताहिक) एवं ऑर्गनाइजर(अंग्रेजी साप्ताहिक) पिछले 66 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत है। इसके विस्तार के लिए कंपनी विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है, जो कि निम्नलिखित हैं:
1-वरिष्ठ संवाददाता (आयु सीमा-30 से 45 वर्ष एवं 6 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक/परास्नातक
कार्य का स्वरूप: वैचारिक और जमीनी स्तर पर समाचारों की परिकल्पना और संकलन, ब्यूरो के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में कार्य करने के लिए पारंगत होना।
2-पत्रकार (आयु सीमा-30 वर्ष तक एवं 3 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: जनसंचार या किसी भी विषय से स्नातक, कंप्यूटर पर कार्य करने का अनुभव और अंग्रेजी भाषा का व्यावहारिक ज्ञान होना आवश्यक।
कार्य का स्वरूप: प्रथम पद के अनुसार ही मान्य।
3-संपादकीय सहयोगी (आयु सीमा-50 वर्ष तक एवं 8 वर्षों का अनुभव पू्रूफ रीडिंग और संपादकीय विषयों में)
शैक्षणिक योग्यता: कंप्यूटर पर कार्य करने का विशेष अनुभव, साथ में हिन्दी का बेहतर ज्ञान होना आवश्यक।
कार्य का स्वरूप: शब्दों का निरीक्षण, व्याकरण और भाषा पर पकड़ होना।
4-डिजिटल कोऑर्डिनेटर (आयु सीमा-25 से 35 वर्ष एवं 1 से 5 वर्षों तक का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक या परास्नातक होना अनिवार्य और साथ में विशेष योग्यता होना।
कार्य का स्वरूप: विभिन्न मीडिया वेबसाइट के पोर्टल पर कार्य करने, सामाजिक वेबसाइट पर कार्य करने, सृजनात्मक विचार और ग्राफिक डिजाइन का अनुभव।
5-ग्राफिक्स/ऑर्ट डिजाइनर, सहयोगी ऑर्ट डिजाइनर (आयु सीमा-25 से 40 वर्ष एवं दैनिक समाचार पत्र, पत्रिका या प्रकाशन में 5 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: क्वॉर्क एक्सप्रेस, इन डिजाइन, कोरल ड्रा और फोटोशॉप पर कार्य करने का अनुभव, ग्राफिक डिजाइन का अनुभव, भाषा का ज्ञान और फाइन ऑर्ट में डिग्री धारक को वरीयता।
कार्य का स्वरूप: आवश्यकतानुसार समाचार को चित्र एवं डिजाइनिंग की मदद से रोचक बनाना।
6-एचआर मैनेजर (आयु सीमा-35 से 45 वर्ष एवं 5 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: व्यावसायिक डिग्री के साथ एचआर विभाग के कार्य का अनुभव।
कार्य का स्वरूप: विचार, सभी विभागों से समन्वय स्थापित करना, कार्यक्रमों का आयोजन, गतिविधियों का संचालन, योजनाएं बनाना, शिकायतों का निस्तारण करना आदि। मौखिक एवं लिखित रूप से उनका संचार करना।
7-सिस्टम इंजीनियर (आयु सीमा-25 से 35 वर्ष एवं 5 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: पद से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा धारक होना।
कार्य का स्वरूप: दिन-प्रतिदिन कार्यक्षेत्र में सिस्टम पर हॉर्डवेयर व सॉफ्टवेयर में आई कमियों को दूर करना। कंपनी की रणनीति के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी का विस्तार करना।
8-प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर (आयु सीमा-35 वर्ष तक एवं 3 से 5 वर्षों का अनुभव। इसके साथ ही प्रोडक्शन, पब्लिकेशन और प्रिंटिंग के कार्य का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री धारक होना अनिवार्य।
कार्य का स्वरूप: साप्ताहिक पत्रिका के प्रकाशन और उसके उत्पादन की गुणवत्ता का ध्यान रखना।
9-मार्केटिंग मैनेजर (प्रसार) (आयु सीमा-35 से 45 वर्ष और 5 वर्षों का अनुभव)
शैक्षणिक योग्यता: संबंधित क्षेत्र में विशेष डिग्री होना।
कार्य का स्वरूप: मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता एवं विशेष अनुभव, बाजार में बनी चुनौतियों का सामना कर अपनी नीतियों को लागू करना, टीम संचालन का नेतृत्व कर अपने लक्ष्य प्राप्त करना, विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ जुड़कर विश्लेषण कर स्वयं को बेहतर बनाना।
10-मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (विज्ञापन) अन्य औपचारिकताएं पद संख्या 9 के अनुसार ही मान्य।
कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले और संबंधित क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक विज्ञापन प्रकाशित होने के 10 दिनों के भीतर अपने-अपने पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ह्यमहाप्रबंधक, भारत प्रकाशन (लिमिटेड) दिल्ली, संस्कृति भवन, देशबंधु गुप्ता मार्ग, नई दिल्ली-55ह्ण और
ईमेल-ूङ्मल्ल३ंू३२@ुँं१ं३स्र१ंह्यं२ँंल्ल.्रल्ल
पर भी स्वीकार्य हैं।
टिप्पणियाँ