|
गोवा से दिल्ली रवाना हुई पुलिस टीम, गिरफ्तारी संभव
बदले कानूनों में बन सकता है बलात्कार का मामला
तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर उन्हीं के यहां काम करने वाली एक महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप सामने आने के बाद मीडिया में जिस मात्रा में आक्रोश और खबरें दिखनी चाहिए थीं, उतनी नहीं दिख रही हैं। खुद तरुण तेजपाल ह्यगलतीह्ण स्वीकार करते हुए छह महीने की छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि उनका दावा है कि वे ह्यप्रायश्चितह्ण करने के लिए छुट्टी पर गए हैं। इस संबंध में उन्होंने अपनी ह्यगलतीह्ण स्वीकार करते हुए छुट्टी पर जाने की सूचना प्रबंध संपादक शोमा चटर्जी को दी। शोमा ने तेजपाल के इस तरह संस्थान से हटने के बारे में अधिक बात न करते हुए कहा कि यह आंतरिक मामला है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सावंत ने कहा है कि आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करने का फैसला किया है। गोवा सरकार ने मामले भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। गोवा पुलिस ने शहर के उस होटल से 'तहलका' के कार्यक्रम की सीसीटीवी फुटेज मांगी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने तहलका से भी महिला पत्रकार की ईमेल का ब्यौरा मांगा है। गोवा से पुलिस का दल दिल्ली पहुंच गया है।
तरुण तेजपाल पर गोवा में हुए उनकी ही पत्रिका के आयोजन ह्यथिंक फेस्टह्ण के दौरान अपनी सहयोगी महिला पत्रकार का दो मौकों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पीडि़ता तेजपाल की बेटी की घनिष्ठ दोस्त है। उसने अपनी शिकायत में लिखा कि ह्यमैं उनकी बहुत इज्जत करती थी। वे मेरे पिता के समान थे । उन्होंने दो बार मेरे साथ जबरदस्ती की और मैं रोते हुए अपने कमरे में आई। मैंने अपने साथ हुई हरकत के बारे में पत्रिका के तीन सहयोगियों को बताया।ह्ण उसका कहना है कि ह्यजब मैंने अपने साथ हुई शर्मनाक घटना के बारे में तरुण की बेटी को बताया तो वह काफी नाराज हुई। उसने कहा, जब वह 13 साल की थी तब अपने पिता को वह किसी महिला के साथ ऐसी हरकत करते देख चुकी थी, इसलिए उसे इस पर हैरानी नहीं हुई।ह्ण वहीं छह महीने के लिए मुख्य संपादक पद से इस्तीफा देने वाले तेजपाल ने अपने ईमेल संदेश में लिखा है कि ह्यपिछले कुछ दिन बहुत कठिन रहे और मैं पूरी तरह इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। एक गलत फैसले, परिस्थिति को गलत तरह से लेने के चलते एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि ह्य मैंने संबंधित पत्रकार से अपने दुर्व्यवहार के लिए पहले ही बिना शर्त माफी मांग ली है, लेकिन मैं महसूस कर रहा हूं कि प्रायश्चित की जरूरत है, मुझे ऐसा प्रायश्चित करना चाहिए जो मुझे सबक दे। इसलिए मैं तहलका के मुख्य संपादक पद से और तहलका के दफ्तर से अगले छह महीने के लिए खुद को दूर करने की पेशकश कर रहा हूं।ह्ण कानूनी विशेषज्ञों की राय में 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद यौन उत्पीड़न और बलात्कार के कानूनों को और सख्त बनाने की आवाज उठी थी। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि उसके बाद बनाए गए कानून तहलका मामले पर भी लागू हो सकते हैं। इस मामले में आरोपी होने पर तरुण तेजपाल को जेल जाना पड़ सकता है।
सभी मीडिया समूहों के लिए समय आ चुका है कि जब वे यौन शोषण के खिलाफ कमेटी बनाएं। तेजपाल ऐसी कमेटी के सामने पेश होकर अपनी बात रख सकते हैं।
-वकील करुणा नंदी
तहलका में जो हुआ उससे हैरान और बहुत दुखी हूं। तरुण कई सालों से दोस्त हैं, अब अनजाने जैसे लगते हैं। क्यों, तरुण?
-पत्रकार सागरिका घोष
तरुण तेजपाल की शिकार हुई उस लड़की का कहना है कि जिसे वह पिता समान समझती थी, जिसे वह बचपन से जानती थी, जो उसके पिता का दोस्त था, जिसकी बेटी उसकी दोस्त थी, उसी शख्स ने उसके साथ लिफ्ट में छेड़खानी की … अब वही तरुण तेजपाल खुद को मामूली सजा देकर चाहते हैं कि दुनिया उन्हें माफ कर दे …दूसरों के गुनाहों का खुलासा करने वाले तहलका के संपादक के गुनाह की सजा उन्हें मिलनी चाहिए या नहीं … वे खुद ही मुजरिम और खुद ही मुंसिफ कैसे बन सकते हैं … -अजित अंजुम, प्रबंध संपादक, न्यूज-24
टिप्पणियाँ