छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा़ रमन सिंह से साक्षात्कार
|
जनता का नारा रमन दोबाराह्ण
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2013 के लिए आपके पास प्रमुख मुद्दे क्या हैं?
हमने 2008 के विधानसभा भाजपा-चुनाव घोषणा पत्र में जो कुछ वादा किया था उन्हें पूरी ईमानदारी से पूरा भी किया है। पीडीएस को न केवल व्यापक रूप से आप देख सकते हैं, बल्कि आज पूरे देश में पीडीएस अपनी पहचान बना चुका है। साथ ही खाद्यान सुरक्षा से पोषण सुरक्षा तक अब तक लगभग 42 लाख से ज्यादा परिवार लाभांवित हो रहे हैं। वनवासी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए चरण पादुका, साड़ी, सोलर लैम्प, स्वास्थ्य योजना इत्यादि जैसी कई ह्यअंत्योदयह्ण योजनाएं हैं जिनसे लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता को यह अहसास है कि भाजपा सरकार ही उनके चहुंमुखी विकास के लिए न केवल सोचती है, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक उसकी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ भी मिलता है। यही नहीं आज छत्तीसगढ़ बिजली के क्षेत्र में सबसे अग्रणी है। इतना ही नही राज्य के सभी गरीब बच्चों के लिए टैबलेट, साइकिल, छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं चलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
योजनाएं अच्छी हैं जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने सराहा भी है परंतु स्थानीय स्तर पर लोगों का ऐसा भी मानना है कि भ्रष्टाचार के कारण योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से उन तक नहीं पहंुच पाया। क्या आपको नहीं लगता कि स्थानीय स्तर पर तंत्र को और मजबूत कर भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए?
तंत्र को मजबूत और जवाबदेह बनाना सरकार की प्राथमिकता और कर्तव्य है, लेकिन आपको मैं छतीसगढ़ की एक बात बताता हूं। पीडीएस से लाभांवित 42 लाख परिवार में से 42 लोग भी ऐसे नहीं मिलेंगे जो इस योजना को लेकर शिकायत कर सकें। यहां शिक्षकों व पुलिस की भर्तियों मे भी आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। हमने तय किया है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने से पहले उन्हें जातीय प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए और इसकी जवाबदेही वहां के कलेक्टर की है।
नक्सली समस्याओं के चलते दंतेवाडा समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आम जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहंुच पा रहा है। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
नक्सल की समस्या आज देश के कई राज्य जूझ रहे हैं। हमे भी बहुत चिंता है और इस चुनौती से लड़ भी रहे है। जिस जगह कभी प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं थी आज हमने वहां भी ह्यथानेह्ण बनाकर नक्सलियों की पकड़ को कमजोर कर दिया है। आंकड़ों से भी आप देख सकते हैं कि नक्सली घटनाओं मे अब कमी आई है।
10 वर्ष तक भाजपा शासन के चलते कांग्रेस की चुनौती है। इसे आप किस तरह देखते हैं ?
चुनौती तो रहेगी ही पर जनता के पास जाने के लिए कांग्रेस के पास मुद्दे ही नही हैं। जो 100 दिन में महंगाई कम करने के लिए मनमोहन-सोनिया सरकार ने जनता से वादा किया था। आज पता नहीं कितने 100 दिन निकल गए परन्तु महंगाई कम होने की बजाय उसमें 10 गुनी बढ़ोतरी हो गई है। महंगाई से पूरे देश की जनता परेशान है।
अगर छतीसगढ़ में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनती है तो आपकी योजनाएं क्या होंगी ?
हम गुजरात की तरह सड़क, बिजली, रेल, सिंचाई-संसाधन जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे जिससेछत्तीसगढ़ की गिनती पहले तीसरे राज्यों में हो।
छत्तीसगढ़ के बारे मे ऐसा कहा जाता है कि रायपुर की गद्दी उसे ही मिलती है, जो बस्तर मे अधिक से अधिक सीटें जीतता है। पिछले चुनाव में बस्तर की 12 सीटों मे से आपने 11 सीटें जीती थीं। इस बार बस्तर मे आपका कितनी सीटें जीतने का अनुमान है ?
हमने बस्तर में बहुत काम किया है। जिस प्रकार से पिछले चुनाव मे जनता ने हमको 11 सीटों पर अपना आशीर्वाद दिया था। इस बार भी हमें लगता है कि बस्तर की जनता हमें सभी सीटों पर अपना आशीर्वाद देगी।
टिप्पणियाँ