|
मीडिया में भारतीय दृष्टिकोण की जरूरत
प्रेम कुमार धूमल, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
विश्व संवाद केंद्र, शिमला द्वारा गत दिनों आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश चंद लोहमी, महिला पत्रकार श्रीमती पूनम भारद्वाज, युवा पत्रकार श्री निकुंज सूद, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार श्री राकेश कुमार शर्मा, छाया पत्रकार श्री अमित कंवर को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पत्रकारिता एक बडे उद्देश्य की प्राप्ति का माध्यम था जिसमें ध्येय निहित होता था, किन्तु वर्तमान में पत्रकारिता में व्यावसायिकता निहित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया क्षेत्र में भारतीय दृष्टिकोण की आवश्यकता है। कार्यक्रम को रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ