|
रा.स्व.संघ के अ.भा. प्रचार प्रमुख श्री मनमोहन वैद्य ने गत 21 नवंबर को प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि 26 नवंबर, 2008 को हुए मुम्बई हमले में कई निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करने वाले पाकिस्तान के आतंकी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने के भारत सरकार के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि 2001 को नई दिल्ली में संसद की रक्षा करते समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को सच्ची श्रद्धाञ्जलि तभी होगी जब संसद पर हमले के मुख्य आरोपी अफजल को भी फांसी देने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए। इस न्यायपूर्ण अपेक्षा को पूरा कर भारत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अपनी घोषणा को सार्थक करे।
वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता श्री अवध बिहारी सम्मानित
एक समर्पित सामजसेवी
सेवा समर्पण संस्थान, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गत दिनों कानपुर में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता श्री अवध बिहारी को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित किए गए श्री अवध बिहारी को सम्मानस्वरूप उन्हें 1 लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। लेकिन श्री अवध बिहारी ने सम्मान स्वरूप मिले 1 लाख रुपए तथा अन्य उपहार सेवा समर्पण संस्थान को वापस कर दिए।
इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के कोषाध्यक्ष श्री अर्जुन दास खत्री, कानपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अरुण पुरी, श्री रमेश अग्रवाल, कानपुर के महापौर श्री राजवीर सिंह द्रोण विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेवा समर्पण संस्थान के पदाधिकारी भी इस समारोह में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजनारायण तिवारी ने किया। प्रतिनिधि
दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेन्द्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय का पुरातन छात्र सम्मेलन
साझा किए अनुभव
दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट में संचालित सुरेन्द्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय में गत 17 नवंबर को पुरातन छात्रों का सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें सन् 1998 से लेकर 2012 तक विद्यालय से हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाले लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलसचिव डा. भरत मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रऋषि नानाजी के सपनों को साकार रूप देने का कार्य इस विद्यालय के विद्यार्थी कर रहे हैं।
कार्यक्रम को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रो. कपिलदेव मिश्र एवं रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के डा. योगेश दुबे ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन की भूमिका विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता और पुरातन छात्र परिषद के प्रभारी श्री अशोक दीक्षित ने रखी।
देश के विभिन्न अंचलों में विज्ञान शोध, इंजीनियरिंग, मेडिकल, शिक्षण, पत्रकारिता, सैन्य इत्यादि क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व सुझाव भी इस अवसर प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर पुरातन छात्र परिषद द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन तिवारी ने सम्मेलन की समाप्ति पर पुरातन छात्र परिषद के पदाधिकारियों से चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में परिषद अधिक प्रभावी और अनुकरणीय भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र एवं परिषद के कोषाध्यक्ष श्री अशोक सोनी ने किया।प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ