|
क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में गत दिनों आगरा में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले स्व. मेजर ध्यान चंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आगरा के कमला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा बल्लभ इंटर कालेज के प्राचार्य श्री प्रदीप मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि थे रा.स्व.संघ, ब्रज प्रांत के प्रांत सम्पर्क प्रमुख श्री अशोक कुलश्रेष्ठ तथा विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री देवेंद्र प्रकाश दुबे थे।
श्री अशोक कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खेल अद्वितीय एवं अनूठे हैं। भगवान कृष्ण एवं हनुमान खेलों की विद्या के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं। प्रतियोगिता में 32 कि.ग्रा. से 80 कि.ग्रा. तक के 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ