|
गत दिनों महाराष्ट्र के विदर्भ में संपन्न हुई क्रीड़ा भारती की बैठक में नागपुर के श्री लक्ष्मणराव पार्डीकर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चुने गए। क्रीड़ा भारती के अ.भा. नियामक मंडल की बैठक में निर्वाचित हुए श्री लक्ष्मणराव पार्डीकर ने दायित्व ग्रहण करने के बाद कहा कि क्रीड़ा भारती का कार्य अब सारे देश में फैल चुका है, इसको और आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती किसी व्यक्ति या समूह तक सीमित नहीं है, अपितु यह सारे समाज की है। समाज की भलाई के लिए खेल के माध्यम से आरोग्य संपन्न राष्ट्र निर्माण करना तथा देश में अन्य स्थापित खेलों के साथ-साथ स्वदेशी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना, ताकि अधिक से अधिक नवयुवक, बच्चे एवं महिलाएं अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ