|
पञ्चांग
वि.सं.2069 तिथि वार ई. सन् 2012
आश्विन शुक्ल 7 रवि 21 अक्तूबर, 2012
” ” 8 सोम 22 ” “
(श्रीदुर्गाष्टमी व्रत)
” ” 9 मंगल 23 ” “
(श्री दुर्गा नवमी व्रत)
(विजयादशमी)
” ” 11 गुरु 25 ” “
” ” 12 शुक्र 26 ” “
” ” 13 शनि 27 ” “
तेज हो गया खेल
ममता की बाधा हटी, तेज हो गया खेल
नये सुधारों की चली, मानो धकधक रेल।
मानो धकधक रेल, गैस के दाम चढ़ गये
पेंशन बीमा में परदेशी हाथ बढ़ गये।
कह 'प्रशांत' कुछ दिन में शायद ऐसा होगा
शासन भी अमरीका से ही चला करेगा।।
-प्रशांत
टिप्पणियाँ