|
1. सिर पर पत्थर, मुंह में उंगली,
पैर नहीं, पर बैठे मार कुंडली।
2. एक पहेली मैं कहूं, सुन ले मेरे पूत,
बिन पंखों उड़ आई, बांध गले में सूत।
3. दो अक्षर का मेरा नाम,
आता हूं खाने के काम,
उलटा करो तो नाच दिखाऊं,
सबके मन में भाव जगाऊं।
4. चोर नहीं, डाकू नहीं, नहीं कहीं की रानी,
बत्तीस सिपाही घेरे रहते, तन-मन पानी-पानी।
5. देने से घटती नहीं, करिए जी भर दान,
छीने से छिनती नहीं, देते बढ़ता मान।
6. एक नारी ने अचरज किया,
सांप मारी पिंजरे में दिया,
ज्यों-ज्यों सांप ताल को खाए,
सूखे ताल सांप मर जाए।
उत्तर : 1. अंगूठी 2. पतंग 3. चना 4. जीभ 5. विद्या 6. जलता हुआ दीपक
टिप्पणियाँ