|
भारत विकास परिषद् की महाराणा प्रताप शाखा द्वारा गत दिनों नई दिल्ली स्थित रोहिणी सेक्टर-16 के आई- 8 पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् की स्थानीय इकाई के मुख्य परामर्शदाता श्री हरीश अवस्थी ने कहा कि आज जब पर्यावरण असंतुलन की गंभीर समस्या है, ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। यह कोई कठिन कार्य नहीं है, पर इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती निर्मला ठाकुर ने भारत विकास परिषद् द्वारा समय-समय समाजहित में होने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि धरती का श्रं#ृगार सघन वृक्षारोपण है। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा और देख-रेख पर भी बल दिया। प्रतिनिधि24
टिप्पणियाँ