|
गत 18-21 फरवरी, 2010 तक सूरत (गुजरात) में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की द्वितीय अर्ध वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई।सूरत के डा. अंबेडकर भवन में चार दिनों तक चली बैठक में संगठन विस्तार के लिए सभी प्रांतों में बाल शाखा प्रारम्भ करने तथा 11 मार्च, 2010 को स्व. ताईजी आप्टे के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई। पिछले दिनों नई दिल्ली में साहित्य अकादमी द्वारा तेलुगू लेखक यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद को दिए सम्मान पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यकारी मंडल ने कहा है कि लेखक द्वारा लिखित पुस्तक “द्रौपदी” में प्रात: स्मरणीय द्रौपदी के चरित्र को निकृष्ट ढंग से प्रस्तुत कर कृष्ण एवं द्रौपदी को लांछित करने का प्रयास हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं है। कार्यकारी मंडल ने मांग की है कि साहित्य अकादमी जैसी संस्था हिन्दू समाज को ठेस पहुंचाने वाले साहित्य को प्रोत्साहन न दे। द प्रतिनिधि25
टिप्पणियाँ