|
युवकों के लिए सफलता के सूत्रपिछली सदी में हुए विश्व प्रसिद्ध विचारकों और दार्शनिकों में स्वेट मार्डेन का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। स्वयं अपने जीवन में अनेक तरह की कठिनाइयों और दु:खों का सामना करते हुए भी उन्होंने सफलता हासिल की। साथ ही दूसरों को भी जीवन की प्रतिकूलताओं से जूझने और उन पर विजय प्राप्त करने के संबंध में अनेक मूल्यवान सूत्र दिए। जीवन में सफलता प्राप्त करने और आत्मप्रेरणा पर आधारित उनकी तीन प्रसिद्ध पुस्तकों “द कन्क्वेस्ट आफ वरी, ही कैन हू थिंक ही कैन और टू सक्सीड इन लाइफ” का सारगर्भित हिन्दी अनुवाद हाल ही में परमेश्वरी प्रकाशन से छपकर आया है। कहने की जरूरत नहीं है कि इस पुस्तक में संकलित जीवन सूत्र हर वर्ग और उम्र के लोगों को सद्प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जीवन को सही दृष्टि से देखने और उसका उचित मूल्यांकन करने का विवेक भी इस पुस्तक में दिए गए सूत्रों को पढ़ने, समझने और आत्मसात करने से प्राप्त किया जा सकता है। पुस्तक में जीवन के हर पक्ष से जुड़े सूत्र दिए गए हैं। अर्थात सफल होने और जीतने की युक्तियों के बारे में तो बताया ही गया है, उन कारणों और बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला गया है जिनसे उबरना सफल होने के लिए बेहद जरूरी है।कुछ सूत्रों को स्पष्ट करने के लिए रोचक लघुकथाओं का भी सहारा लिया गया है। पुस्तक में संग्रहीत सफलता के सूत्र युवाओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हो सकते हैं। जीत की राह में सबसे बड़ी बाधा भय को मानते हुए स्वेट मार्डेन कहते हैं, “दृढ़ विश्वासी और भयमुक्त व्यक्ति ही सफल हो सकता है।”दपुस्तक- जीत की राहलेखक- स्वेट मार्डेनभावानुवाद- श्रवण कुमारप्रकाशक- परमेश्वरी प्रकाशन, बी-109, प्रीत विहार, दिल्लीपृष्ठ- 120 – मूल्य- 150 रु.19
टिप्पणियाँ