|
2009- गो वंश चेतना वर्षराष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच” ने आगामी वर्ष 2009 को गो वंश चेतना वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। संगठन के संरक्षक श्री तनवीर अहमद एवं संयोजक श्री गिरीश जुयाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्ष 2009 में मंच से जुड़े देश भर के 22 राज्यों के 250 से अधिक जिलों के स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता गो वंश पालन-रक्षण-संवर्धन के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007-08 में मंच ने गो रक्षा हेतु लगभग 5 लाख मुस्लिम नागरिकों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इस अभियान के अन्तर्गत गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाना प्रमुख रूप से शामिल है। इसी संबंध में इसी वर्ष दिसम्बर में कोलकाता के मुस्लिम मोहल्लों में गोकशी के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने की भी योजना है। प्रतिनिधि39
टिप्पणियाँ