|
पाञ्चजन्य के 17 फरवरी, 2008 अंक में कण्णूर (केरल) में विद्या भारती शिक्षा संस्थान से संबद्ध टैगोर विद्यापीठम् को कम्युनिस्ट उन्मादियों द्वारा ध्वस्त कर दिये जाने की रपट प्रकाशित की गयी थी। माकपा के हिंसक तत्वों ने 27 जनवरी 2008 को इस विद्यालय को बुरी तहस-नहस कर दिया था और लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। यह विद्यालय रा.स्व.संघ के पूर्व प्रांत संघचालक स्व. गोपालन अडियोडी वकील की स्मृति में दक्षिण मालाबार क्षेत्र के निवासियों को उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु किया गया है। अराजक तत्वों ने विद्यालय की कम्प्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला तथा मेज-कुर्सियों को तोड़ दिया था। कुल मिलाकर बीस लाख रुपए का नुकासान हुआ। इसके अतिरिक्त इस विद्यालय के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने में 15 लाख रुपए खर्च होंगे, अनेक बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 75 लाख रुपए का ऋण भी वापस करना है। विद्यालय में पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।आप और आपके सभी मित्रों/परिजनों से अनुरोध है कि शिक्षा के इस गौरवमयी संस्थान को फिर से खड़ा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करें। आप अखबार/इलेक्ट्रोनिक मीडिया/इन्टरनेट/ई-मेल के जरिए माकपा की इस उपद्रवी कार्रवायी को उजागर करें। आप विभिन्न उद्यमों, मठों तथा अन्य शुभचिन्तकों से मुक्तहस्त से सहायता राशि भेजने का आग्रह कर सकते हैं। चेक अथवा ड्राफ्ट “सचिव, अडियोडी वकील स्मारक शिक्षण न्यास, तलाशैरी” के नाम निम्न पते पर भेजे जा सकते हैं-श्री एम.के. श्रीकुमारनसचिव, अडियोडी वकील स्मारक शिक्षण न्यास, तिरुवंगड़, तलाशैरी- 670103, केरल दूरभाष : एम.के. श्रीकुमारन- 09446373383 बानिश-0944616607, 0490-2359111 ई-मेल- vidyapeetam@gmail.comहमारे न्यास को दी जाने वाली सहायता राशि आयकर की धारा 80-जी के तहत कर मुक्त है16
टिप्पणियाँ