|
विश्व में बढ़ा हिन्दुत्व के प्रति श्रद्धा-भाव–प्रमिला ताई मेढ़ेप्रमुख संचालिका, राष्ट्र सेविका समितिगत 14 जनवरी को राष्ट्र सेविका समिति, दिल्ली प्रान्त द्वारा “मकर संक्रान्ति उत्सव” का आयोजन नई दिल्ली स्थित मावलंकर सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका श्रीमती प्रमिला ताई मेढ़े ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों को सम्बोधित करते हुए प्रमिला ताई ने कहा कि हमें हिन्दुत्व के मूल्यों पर चलते हुए अपनी सनातन परम्परा का स्मरण रखना चाहिए। आज पूरे विश्व में हिन्दुत्वनिष्ठ विचारधारा के प्रति श्रद्धा का भाव है। हमें हिदुत्व के इस गौरवपूर्ण स्थान को बनाए रखना है। उत्सव की अध्यक्षता की सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता सुश्री पिंकी आनंद ने। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की अ.भा. सहकार्यवाहिका श्रीमती आशा शर्मा, दिल्ली प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती राधा मेहता सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। प्रतिनिधि32
टिप्पणियाँ