|
किशोर मकवाणा को पितृ-शोकपाञ्चजन्य के अमदाबाद संवाददाता एवं गुजराती पत्रिका “सूर्य नमस्कार” के सम्पादक श्री किशोर मकवाणा के पिताजी श्री करसन भाई जीवा भाई मकवाणा का गत 18 जून को धोलका गांव में निधन हो गया। 65 वर्षीय श्री करसन भाई रेलवे की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पैतृक गांव धोलका में ही रहते थे। स्व. करसन भाई अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, दो विवाहित पुत्रों और एक विवाहित पुत्री को छोड़ गए हैं। पाञ्चजन्य परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रद्धाञ्जलि अर्पित है।33
टिप्पणियाँ