|
संघ ने बदल दिया मेरा जीवन-लालकृष्ण आडवाणीगत 20 सितम्बर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ संस्थापक पू. डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय सरसंघचालक पू. श्री गुरुजी के भव्य तैल चित्रों का अनावरण किया। कार्यक्रम का आयोजन उपनगर शिक्षण मण्डल, मुम्बई द्वारा किया गया था। उल्लेखनीय है कि उपगनर शिक्षण मण्डल का यह स्वर्ण-जयंती वर्ष है। तैल चित्रों के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन भी इसी उपलक्ष्य में किया गया था। इस अवसर पर श्री आडवाणी ने श्री श्रीराम मंत्री द्वारा संपादित “आत्मविकासतून परम वैभवकदे” नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया।अपने उद्बोधन में श्री आडवाणी ने कहा कि संघ से उनका सम्पर्क 14 वर्ष की आयु में आया और उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन पर स्वामी विवेकानन्द का भी बहुत प्रभाव पड़ा। विशेषकर उनके इस आह्वान का कि, “देशवासी अगले 50 वर्षों तक सिर्फ भारत माता को ही अपना आराध्य मानें और बाकी देवी-देवताओं को भूल जाएं।” श्री आडवाणी ने बच्चों में बुद्धि-कौशल के साथ-साथ भावनात्मक कौशल और आध्यात्मिक कौशल के विकास पर जोर दिया और कहा कि भारत जैसे देश में बच्चों में इन तीनों का समुचित विकास किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ।इस अवसर पर उपनगर शिक्षण मण्डल के संस्थापक सचिव श्री श्रीराम मंत्री के साथ श्री गोपीनाथ मुण्डे, श्री सज्जनी गोयनका, श्री किरीट सोमय्या, श्री अरुण देव, श्री विनोद तावड़े सहित सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। प्रतिनिधि12
टिप्पणियाँ