|
मेष : (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ)नए साल में नौकरी-धंधे में समय सारिणी बनाकर कार्य करने की कोशिश करें। जनवरी, फरवरी में राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन मार्च-अप्रैल में विरोधी कठिनाई पैदा कर सकते हैं। व्यापार-धंधे में तनाव की संभावना है। न्यायालयी निर्णय शायद आपके विरुद्ध हो। मई महीने में उद्योग-धंधे आदि के लिए अनुकूल समय रहेगा। आपका प्रभाव बढ़ेगा। अविवाहितों की शादी तय होने की संभावना है। जुलाई, अगस्त में भारी वर्षा तथा बाढ़ के कारण खेती के काम में नुकसान हो सकता है। राजनीति में अनुकूल समय रहेगा। नवम्बर में आर्थिक लाभ की संभावना है। राहु 8 नवम्बर को अपने लाभ स्थान में, 1 नवम्बर को शनि विद्या तथा सम्पत्ति स्थान में और बृहस्पति अक्तूबर में अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहे हैं।वृषभ : (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो)सोच-समझकर कदम उठाएं। सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। अप्रैल-मई में महत्वपूर्ण कार्यों, शादी तथा नौकरी-धंधे में बाधाएं आने की संभावना है। विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। यात्रा में चौकन्ने रहें। जुलाई महीना खेती के काम के लिए लाभप्रद है, लेकिन भारी वर्षा के कारण नुकसान होने की संभावना है। सावधानी से कदम उठाएं। अगस्त से अक्तूबर तक नौकरी में बदलाव तथा बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है। नौकरी-धंधे तथा राजनीतिक क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अंत में विजयश्री आपकी ही होगी। हनुमान चालीसा पढ़िए। शनिवार को हनुमान जी का दर्शन करें। 1 नवम्बर को शनि अपने सुख स्थान में प्रवेश कर रहा है। नवम्बर महीने में दूसरों की गलतियां संभालने में दौड़-धूप होगी।मिथुन : (का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा)फरवरी तक सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है, लेकिन आप दृढ़ निश्चय व बुद्धि से काम लें तो बहुत कुछ कर सकते हैं। मार्च-अप्रैल में अविवाहितों की शादी तय होने की संभावना है। यात्रा में लाभ की संभावना तथा विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। मई, जून में अस्वस्थ हो सकते हैं। किसी से मामूली खटपट संभव है। यात्रा में चौकन्ने रहें। खेती के काम में आशा बंधेगी। फिल्म, नाटक, कला क्षेत्र के लोगों के लिए सितम्बर से नवम्बर तक प्रगति का अच्छा अवसर है। 1 नवम्बर को आपकी साढ़ेसाती खत्म हो रही है। नवम्बर से अनुकूल समय रहेगा। 8 नवम्बर को राहु अपने भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है।कर्क : (ही, हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो)फरवरी और मार्च महीने में दौड़-धूप के कारण अस्वस्थता की संभावना। नौकरी-धंधे में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन में मामूली खटपट। जून-जुलाई में खेती के काम में नुकसान की संभावना। राजनीति में नई जिम्मेदारियां न उठाएं, विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। बृहस्पति अक्तूबर तक सुख स्थान में भ्रमण करके पंचम स्थान में प्रवेश कर रहा है। 1 नवम्बर से साढ़ेसाती का तीसरा ढैया शुरू हो रहा है। 8 नवम्बर को राहु अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहा है। नवम्बर से अनुकूल समय रहेगा, शादी तय होने की संभावना है। नवम्बर के बाद मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साल के अंत में आर्थिक लाभ की संभावना है। हनुमान चालीसा पढ़ने से शान्ति मिलेगी।सिंह : (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु)इस साल राजनीति में स्पष्ट कहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सभी क्षेत्रों में चौकन्ने रहें। मार्च व अप्रैल में विशेष सावधानी रखें। आप कृष्ण नीति का सहारा लें। नवम्बर, दिसम्बर में महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। नौकरी-धंधे में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। साढ़े साती का दूसरा ढैया नवम्बर से शुरू हो रहा है। ढैये की शुरुआत काफी तनाव निर्माण करने वाली है।कन्या : (टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा)अप्रैल व मई में यात्रा में चौकन्ने रहें। राजनीति में काम जल्दी निपटाने के लिए गलत आश्वासन देना समस्या पैदा कर सकता है। जून, जुलाई में घरेलू मतभेद उग्र न बनें इसका ध्यान रखें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। महत्वपूर्ण काम सितम्बर के पहले निपटा लें। अक्तूबर के बाद नौकरी-धंधे व राजनीति के क्षेत्र में तनाव की संभावना है। साल के अंत में सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। 1 नवम्बर से शनि की साढ़े साती शुरू हो रही है। 27 अक्तूबर को बृहस्पति अपने तृतीय स्थान में और राहु नवम्बर में शत्रु स्थान में प्रवेश कर रहे है। ध्यान रखें, जीवन में मन की शांति का मूल्य सम्पत्ति एवं स्वास्थ्य से भी अधिक है।तुला : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)14जनवरी से 14 मार्च तक राजनीति में स्पष्ट कहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ध्यान रखें, जो आपकी उपस्थिति में आपसे डरता है वह आपकी अनुपस्थिति में आपसे घृणा करता है। विरोधियों को कोई ऐसा अवसर न दें कि वह आप पर हावी हों। मई से जुलाई तक ऐसा लगेगा कि शांत, स्वस्थ हो रहा घर का वातावरण कहीं फिर से न बिगड़ जाए। अक्तूबर से सभी क्षेत्रों में अनुकूल समय रहेगा। मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 1 नवम्बर को शनि सिंह राशि में और 8 नवम्बर को राहु पंचम स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। अक्तूबर में बृहस्पति धन स्थान में प्रवेश कर रहा है। साल के अंत में सभी क्षेत्रों में आपके लिए अनुकूल समय रहेगा।वृश्चिक : (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)फरवरी व मार्च में नौकरी-धंधे में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। जून-जुलाई में दाम्पत्य जीवन में खटपट की संभावना है। शान्ति से काम निपटा लें। ध्यान रखें, जहां बुद्धि शासन करती है, वहां शांति में वृद्धि होती है। विवाह के योग्य तरुण-तरुणियों के लिए शादी तय करने का अच्छा अवसर। गुस्सा अक्ल को और अहंकार मन को खा जाता है, इनसे बचकर रहें। नवम्बर, दिसम्बर में झंझटों और दौड़-धूप के कारण अस्वस्थता की संभावना। इस साल किसी रिश्तेदार के निधन की संभावना है। फिल्म, नाटक, कला क्षेत्र के लोगों को विपरीत लिंग से लाभ की संभावना। अक्तूबर में बृहस्पति अपनी राशि में ही प्रवेश कर रहा है। नवम्बर में शनि अपने व्यवसाय-धंधे के स्थान में और राहु कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं।धनु : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे)इस साल आप दृढ़ निश्चय व बुद्धि से काम लें तो बहुत कुछ कर सकते हैं। यात्रा में चौकन्ने रहें। मार्च व अप्रैल में विद्यार्थी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें। जून व जुलाई में नौकरी व पारिवारिक जीवन में तनिक तनाव तथा स्वास्थ्य में चिड़चिड़ापन रहेगा। सितम्बर में राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अनुकूल समय रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय मई महीने के पहले लीजिए। नवम्बर में दौड़-धूप के कारण अस्वस्थता की संभावना। अक्तूबर में बृहस्पति हानि स्थान में और 1 नवम्बर को शनि महाराज अपने भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। राहु नवम्बर में तृतीय स्थान में प्रवेश कर रहा है। युवक-युवतियों की शादी तय करने का उपयुक्त समय है।मकर : (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी)अब आप एक अच्छे दौर की ओर बढ़ रहे हैं। नया साल काफी अच्छा है, लाभ उठाइए। भाग्य बिना विद्वान भी कष्ट पाते हैं और परिश्रम भी निष्फल हो जाता है। संक्रांति से आपके लिए अनुकूल समय रहेगा। फरवरी, मार्च में राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप हर समस्या का सामना अच्छी तरह कर सकेंगे। फरवरी में आप लोक शक्ति का निर्माण कर सकते हैं। परिवार में उत्साह और आनन्द रहेगा। मई, जुलाई में मानसिक अशांति हो सकती है। 1 नवम्बर को शनि सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। बृहस्पति व राहु का भी राश्यांतर हो रहा है। आर्थिक लाभ की संभावना है। बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में चुगलखोर दिक्कत पैदा कर सकते हैं।कुंभ : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा)इस साल लेखकों को निराश नहीं होना चाहिए। मार्च, अप्रैल में सभी क्षेत्रों में आशा बंधेगी लेकिन तनिक तनाव की संभावना है। जून, जुलाई में क्रोध से नुकसान की संभावना है क्योंकि क्रोध के सिंहासन पर बैठते ही बुद्धि वहां से खिसक जाती है। अक्तूबर से अनुकूल समय रहेगा। 1नवम्बर को शनि सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। आपके ऊपर शनि की कृपा दृष्टि रहेगी। फरवरी तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। शादी तय करने का अच्छा अवसर। इस साल विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। अब आपकी बढ़ती ताकत पर कोई लगाम नहीं लगा सकता।मीन : (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची)मीन राशि वाला व्यक्ति ज्ञानी होता है इसलिए इस राशि के लोगों को जल्दी डिगाया नहीं जा सकता। धंधे में कठिनाइयां आएंगी लेकिन इस साल बड़े आर्थिक लाभ की संभावना है। बृहस्पति अक्तूबर में भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है। आध्यात्मिक प्रगति होगी। जून, जुलाई में परिवार में खटपट की संभावना। नौकरी-धंधे एवं राजनीति में नम्रता दिखाएं, क्योंकि नम्रता पत्थर को भी तोड़ सकती है। इस साल नए व्यापार की शुरुआत कीजिए। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान रखना चाहिए।2006 की दृष्टि मेंदेश, विदेश, राजनीति व फिल्मई. सन् 2006 मेष, मकर, तुला, धनु, कुंभ और कन्या राशि वालों के लिए बहुत अच्छा है। हर क्षेत्र में अनुकूल समय रहेगा, प्रसिद्धि मिलेगी, प्रगति होगी। बाकी राशि वालों के लिए यह साल मिला-जुला रहेगा। किसी के लिए 50 प्रतिशत तो कुछ के लिए 30 प्रतिशत समय अनुकूल रहेगा, इसलिए ऐसे लोगों को सोच-समझकर कदम उठाने होंगे। वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि की महिलाओं को नौकरी-धंधे में कठिनाइयां आ सकती हैं। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।जनवरी, फरवरी में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और महाराष्ट्र में भूकम्प आ सकता है एवं सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में तनाव रहने की आशंका है। जून और जुलाई में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में रेल दुर्घटनाएं, चक्रवात और आग लगने की घटनाएं हो सकती हैं।दिल्ली शहर के लिए नया साल कठिनाइयां पैदा करने वाला है। यहां जनवरी, अप्रैल, मई, नवम्बर एवं दिसम्बर में काफी तनाव और चिंता का वातावरण रह सकता है।मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, अमृतसर, सूरत को राजनीति में तनाव तथा नैसर्गिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।बंगाल, गुजरात के लिए 14 जनवरी से यह वर्ष लाभप्रद रहेगा।इंग्लैण्ड व जापान के लिए मार्च, अप्रैल महीने आन्तरिक तनाव के हो सकते हैं।जनवरी, फरवरी महीने में अमरीका संशय की स्थिति में रहेगा। प्राकृतिक आपदाएं कठिनाइयां पैदा कर सकती हैं।चीन के लिए नया साल आर्थिक लाभ देने वाला है। पाकिस्तान, अरबस्तान में चिंता का वातावरण रहेगा।साल के अंत में हिन्दुस्थान में अन्य देशों से पैसा आने की संभावना और केन्द्र सरकार में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।कांग्रेस के लिए नया साल दिक्कत पैदा कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी को फरवरी और मार्च में सोच-समझकर कदम उठाने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा तनाव की संभावना है। नवम्बर, 2006 से भाजपा के लिए अनुकूल समय रहने की संभावना है। नवम्बर, 2007 में केन्द्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बन सकती है।हिन्दू विचार परिवार के लिए यह समय थोड़ा कठिन है। अक्तूबर, 2006 तक परिवार के विभिन्न संगठनों के बीच मतभेद रहने की संभावना है। नवम्बर, 2006 से ये मतभेद छंट सकते हैं।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फरवरी व जून महीने में तनाव हो सकता है तथा तबीयत कुछ ढीली रह सकती है। लालकृष्ण आडवाणी के लिए अनुकूल समय रहेगा।कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के लिए जनवरी-फरवरी महीने में राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों के महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी को नवम्बर तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, गोविंदा, शाहरुख खान के लिए नया साल मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि बता रहा है। हेमा मालिनी की तबीयत कुछ ढीली रहने की संभावना है।बृहस्पति 27 अक्तूबर, 2006 तक तुला राशि में भ्रमण करने के बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। शनि 1 नवम्बर को सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। 1 नवम्बर को मिथुन राशि की साढ़ेसाती खत्म होगी तथा कन्या राशि की साढ़ेसाती शुरू होगी। राहु 8 नवम्बर को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है।33
टिप्पणियाँ