|
सिटीजन फॉर पीस (सी.एफ.पी.) एवं इंडियन एक्सप्रेस संयुक्त रूप से निबंध प्रतियोगिता-2006 का आयोजन कर रहे हैं। “21वीं सदी में भारत कैसे होगा एक पंथनिरपेक्ष, संस्कृति तथा सार्थक प्रजातंत्र का पोषक”, को आधार बनाकर निबंध प्रतियोगिता का विषय रखा गया है- “हम जैसे नहीं, नागरिकों की दुविधा”। क्या मतभेदों से समस्याओं को जन्म देना चाहिए? हम कैसे मतभेदों को दूर कर सामाजिक न्याय और सौहार्द के ताने-बाने में जीवन जीने की कला सीख सकते हैं? किस प्रकार हम पहले एक नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं? अपनी पहचान को कैसे बहुरूपी रचनात्मकता एवं सकारात्मक रूप में व्यक्त कर सकते हैं? इन्हीं प्रश्नों का हल जानने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। संबंधित विषय को ध्यान में रखकर पाठक अपने निबंध अधिकतम 1500 शब्दों में 20 अगस्त, 2006 तक भेज सकते हैं।निबंध भेजने का पता-आई.ई.-सी.एफ.पी. निबंध प्रतियोगिताइंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर लि.द्वितीय तल, एक्सप्रेस टावर्सनरीमन प्वाइंट, मुम्बई-400021निबंध cityzenforpeace@gmail.com पर भी भेजे जा सकते हैं।43
टिप्पणियाँ