|
जीवन में सफलता के लिएसंस्कृति से जुड़ो, निर्भय बनो-नवजोत सिंह सिद्धू, भाजपा सासंद एवं पूर्व क्रिकेटरगत 26-28 नवम्बर को नई दिल्ली में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में 19वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन 26 नवम्बर को छत्रसाल स्टेडियम में हुआ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं भाजपा सांसद श्री नवजोत सिंह सिद्धू एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सतपाल थे। ध्वज फहराकर समारोह का उद्घाटन करने के बाद श्री सिद्धू ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। विद्या भारती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्था देश के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रही है। उन्होंने बालकों से कहा कि संस्कृति से नहीं जुड़ोगे तो भटकते रहोंगे। इसलिए संस्कृति से जुड़ो, निर्भय बनो और अपना मार्ग खुद तय करो, सफलता जरूर मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता की श्रीगुरुजी जन्मशताब्दी समारोह समिति (दिल्ली प्रान्त) के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द ने। इस अवसर पर सांसद श्री विजय कुमार मल्होत्रा, रा.स्व.संघ उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक श्री दिनेश चंद्र एवं विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रकाश चन्द्र विशेष रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम में पूरे भारत से आए लगभग 700 खिलाड़ियों का संचलन हुआ। इसके बाद दिल्ली के 10 हजार छात्र-छात्राओं ने योग एवं व्यायाम का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 27 एवं 28 नवम्बर को नई दिल्ली में ही नेहरू स्टेडियम में खेल-कूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं सम्पन्न हुईं। पूरे देश में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, बाधा दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक एवं जूडो की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतिनिधि17
टिप्पणियाँ