|
अखिल भारतीय दृष्टिहीन कल्याण संघ का कार्यकर्ता सम्मेलननेत्रहीन समर्थ हैं, साथ लेकर चलें-अविनाश संगवईमहासचिव, माधव नेत्र कोशसम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता एवं अधिकारीगत दिनों वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में दृष्टिहीन कल्याण संघ का अखिल भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें 17 प्रान्तों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर “माधव नेत्र कोश” के महासचिव श्री अविनाश संगवई ने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्ग के सम्मान के लिए अलग से कार्य करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समाज के भीतर ही उनकी सहभागिता बढ़ानी चाहिए। नेत्रहीनों को समाज के एक आवश्यक अंग की तरह साथ जोड़कर चलना चाहिए। सन् 2006 तक दृष्टिहीन कल्याण संघ ने 100 नेत्रकोश खोलने का निश्चय किया है। सम्मेलन का उद्घाटन अखिल भारतीय दृष्टिहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री दामोदर गणेश बापट ने किया और मुख्य अतिथि थे श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय, दुर्गाकुण्ड (वाराणसी) के प्रबंधक श्री गोवर्धनलाल भंवर। इस अवसर पर दृष्टिहीन कल्याण संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिलीप घोष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थिति थे।डा. कमलेश कुमारNEWS
टिप्पणियाँ