|
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल का चित्रकोट जलप्रपात अमरीका के नियाग्रा जलप्रपात से भी ज्यादा सुन्दर है। यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का। 24 मई को अमरीका के औरलेण्डो शहर में अप्रवासी भारतीयों को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण देते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, मनोरम प्राकृतिक छटा और ऐतिहासिक स्थलों में ऐसी खूबियां हैं कि जो एक बार छत्तीसगढ़ आ जाए तो उसे बार-बार यहां आने का दिल अवश्य करेगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ का 44 प्रतिशत क्षेत्र जैव-विविधताओं से परिपूर्ण हरे-भरे वनों से आच्छादित है।NEWS
टिप्पणियाँ