|
अपनी मां और बहन के साथराम कथा पढ़ता हुआ सलमानकुछ दिलचस्प सा नहीं लगता कि एक मुस्लिम लड़के को राम जी, हनुमान जी की कहानियां कंठस्थ हों, राम जी और हनुमान जी उसके आदर्श पुरुष हों? हां, ऐसा ही कुछ है, कक्षा सात के बालक सलमान की जुबां पर। हाल ही में मुम्बई में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित “रामायण परिचय योजना” नामक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 37,059 बच्चों के बीच सलमान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में मुम्बई के 223 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। विद्यानिधि उच्च विद्यालय, जुहू के सलमान सिद्दीकी के शिक्षक और उसके माता-पिता उसकी इस सफलता से उत्साहित हैं। सलमान को राम के जीवन-प्रसंग इतने अच्छे भाते हैं कि वह जब समय मिले, उन्हें ही पढ़ता है।NEWS
टिप्पणियाँ