|
भारतवंशियों ने बढ़ाया विश्व में भारत का सम्मान-लालकृष्ण आडवाणी, उपप्रधानमंत्रीगत 18 अक्तूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् का रजत जयंती समारोह मनाया गया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री बाले·श्वर अग्रवाल ने 1978 में इसकी स्थापना की थी और गत 25 वर्षों से यह परिषद् विदेशों में बसे भारतवंशियों को भारत से जोड़ने, अंतरराष्ट्रीय सद्भाव बढ़ाने और भारत के पड़ोसी देशों से सम्बंधों को सुदृढ़ करने हेतु प्रयासरत है। रजत जयंती समारोह में परिषद् के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री बालेश्वर अग्रवाल ने कहा कि विश्वभर में बसे भारतीय मूल के लगभग दो करोड़ लोगों का मातृभूमि के साथ सम्बंध सुदृढ़ करने हेतु परिषद् ने अनेक कार्यक्रम किए हैं। प्रवासी भारतीयों हेतु नई दिल्ली में परिषद् द्वारा प्रवासी भवन बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास आगामी 2 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि थे उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी।समारोह में प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा परिषद् की रजत जयंती पर प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़ा गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए परिषद् के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए श्री आडवाणी ने कहा कि पिछले 10-15 वर्षों में भारतवंशियों से सम्बंधित कई संस्थाएं बनी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् ने सभी का मार्गदर्शन करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत की छवि अच्छी बनी है। वि·श्व के विद्वत समाज में भारत का एक महत्वपूर्ण स्थान बन रहा है, इसकी अनुभूति सारी दुनिया को हो रही है। इस परिवर्तन में दो चीजों का बड़ा योगदान है। एक भारत का लोकतंत्र और दूसरा विश्वभर में बसे भारतवंशी। श्री आडवाणी ने कहा कि आज वि·श्व में भारतवंशियों की छवि प्रतिभाशाली, परिश्रमी, कानून पालक, शान्तिप्रिय व मिलनसार नागरिकों की है। परन्तु यह चिंतनीय है कि हिन्दुस्थान के लोगों की विदेशों में इतनी साख है लेकिन भारत में नहीं। इसलिए भारतवंशियों के साथ भारतीयों की सहभागिता की आवश्यक है। इससे देश का विकास होगा। इस अवसर पर श्री आडवाणी ने राजग सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजग सरकार की नीतियों और उपलब्धियों ने भी वि·श्व में भारत एवं भारतवंशियों का सिर ऊंचा किया है।इस अवसर पर परिषद् के संस्थापक श्री बालेश्वर अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती निशा चानना को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् के उद्देश्य, कार्य एवं व्यापकता पर एक दृश्य-श्रव्य सी.डी. का भी श्री आडवाणी ने विमोचन किया।समारोह में परिषद् के अध्यक्ष श्री लखनलाल मल्होत्रा, उपाध्यक्ष श्री ई·श्वरी प्रसाद गुप्त एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।–प्रतिनिधि27
टिप्पणियाँ