|
3 फरवरी,2002 से 9 फरवरी,2002मेष: (चू,चे,चो, ली,लू,ले,लो,अ) समय अनुकूल है। अब किसी के सामने घुटने टेकने की जरूरत नहीं। लेकिन मंगलवार, बुधवार के दिन विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। यात्रा में चौकन्ने रहें। बृहस्पतिवार के दिन नौकरी-व्यवसाय में तनाव की संभावना है। सप्ताहांत में विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। शुभ दिनांक-4,5वृष: (ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कला-क्रीड़ा क्षेत्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार तथा शनिवार के दिन सभी क्षेत्रों में तनाव हो सकता है। शुभ दिनांक-4-5मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) मंगलवार के दिन महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की आशंका है। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। गुप्त शत्रु से नुकसान हो सकता है। बुधवार के दिन नौकरी-व्यवसाय में तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक-8कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) समय अनुकूल है, दृढ़ निश्चय व बुद्धि से काम लें, सफलता मिलेगी। विपरीत लिंग से लाभ होगा। कला- क्रीड़ा के क्षेत्र में प्रगति, महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। मंगलवार तक तनाव रहेगा। बुधवार से प्रगति का अवसर। शुभ दिनांक- 6, 7सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) दाम्पत्य जीवन में मामूली खटपट। इस सप्ताह ऐसा लगेगा कि शांत-स्वस्थ हो रहा घर का वातावरण कहीं फिर से न बिगड़े। समय ठीक नहीं है किन्तु धैर्य रखें। मंगलवार तथा बुधवार को तनाव रहेगा। शुभ दिनांक – 8कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) इस सप्ताह पुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें। आत्मवि·श्वास बढ़ेगा। उद्योग-व्यवसाय में प्रगति के अवसर। महत्वपूर्ण काम सप्ताह के शुरू में निपटा लें। सप्ताहांत में महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। शुक्रवार व शनिवार के दिन नौकरी-व्यवसाय में तनाव की संभावना है। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी।तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) राजनीति में स्पष्ट कहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सभी क्षेत्रों में चौकन्ने रहें। समय अनुकूल नहीं है किन्तु फिर भी आपकी बढ़ती ताकत पर कोई लगाम नहीं लगा सकता। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए विवाह प्रस्ताव आएंगे।शुभ दिनांक -8, 9वृश्चिक: (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) सप्ताह के प्रारम्भ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। मंगलवार तक नौकरी-व्यवसाय में तनाव की संभावना। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। बुधवार से प्रगति का अवसर।शुभ दिनांक- 6, 7धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) आर्थिक चिंता से छुटकारा तथा नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। नौकरी-व्यवसाय में वातावरण अच्छा रहेगा। युवाओं को विवाह प्रस्ताव मिलेंगे। मंगलवार से बृहस्पतिवार तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार के दिन विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शुभ दिनांक-8मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। स्वतंत्र व्यवसाय करने वालों को अपेक्षित लाभ होगा। फिल्म, नाटक तथा कला क्षेत्र के लोगों के लिए प्रगति का अवसर आएगा। अब आप अपने आत्मबल से विजय प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी में वरिष्ठ प्रशंसा करेंगे। तनाव की संभावना है, अपने क्रोध पर काबू रखें। शुभ दिनांक -4, 5कुंभ: (गू, गो,सा,सी,सू,से,सो,द) सप्ताहांत में मानसिक रूप से अशांति का अंदेशा है। स्वतंत्र व्यवसाय वालों के लिए अच्छा समय है। राजनीति में सोच-विचारकर व्यवहार करें। गलत लगने वाला काम किसी के भी आग्रह पर न करें। वाद-विवाद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी, मन प्रसन्न और उत्साही रहेगा।शुभ दिनांक – 6, 7मीन: (दी,दू,थ,झ,ग, दे,दो,चा,ची) नौकरी-व्यवसाय तथा राजनीतिक कार्यों के लिए समय-सारणी बनाकर कार्य करने की कोशिश करें। गलत लगने वाला काम किसी के भी आग्रह पर न करें। मंगलवार तक सभी क्षेत्रों में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। तनाव भी संभव है। न्यायालयी निर्णय संभव है कि आपके विरुद्ध जाएं, किन्तु फिर भी उसमें आशा बंधी रहेगी। शुभ दिनांक – 6, 7तलपटवर्ष 2000 में यूरोप द्वारा भारत को निर्यातित वस्तुओं में से सर्वाधिक मात्रा रत्न एवं आभूषण (37 प्रतिशत) की थी। इसके विपरीत, यूरोप द्वारा वर्ष 2000 में ही भारत से आयातित वस्तुओं में सर्वाधिक आयात वस्त्रों एवं कपड़े (32 प्रतिशत) का किया गया।13
टिप्पणियाँ