|
फिर बसे उजड़े हुए घरगत 11 जनवरी को गोपे·श्वर (गढ़वाल) में उत्तराञ्चल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के सहयोग से भूकम्प पीड़ितों के लिए बनाए गए भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री सुरेश राव केतकर उपस्थित थे।ज्ञातव्य है कि उत्तराञ्चल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति का गठन 1991 में उत्तरकाशी में आए भूकम्प के समय हुआ था। राहत एवं पुनर्वास के पश्चात इस संस्था ने भागीरथी घाटी में उत्तरकाशी से गंगोत्री तक के 60 गांवों को विकास की दृष्टि से अंगीकृत किया है। वर्तमान समय में यहां एकल विद्यालय योजना, स्व रोजगार हेतु प्रशिक्षण, छात्रावास, स्थानीय उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्योग, जनजागरण आदि कार्य किए जा रहे हैं।गत वर्ष चमोली और गोपे·श्वर में आए भूकम्प के पश्चात् इन दोनों स्थानों पर संस्था ने 56 भवनों के निर्माण में सहयोग किया। भवन स्वामी को भी इस निर्माण में एक सहयोगी के रूप में जोड़ा गया था, जिससे उसके मन में स्वाभिमान की भावना बनी रहे। शासन ने भी बेघर हुए लोगों का आर्थिक सहयोग किया था। इस कार्य में उत्तराञ्चल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति ने तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए श्री सुरेश राव केतकर ने कहा कि देश भर में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ तथा चक्रवात आदि दैवी आपदाओं में राहत के लिए विभिन्न संस्थाएं बनाई गयी हैं। प्राकृतिक आपदाओं के समय इन संस्थाओं ने अनुकरणीय कार्य किए हैं।इस समारोह में संघ के अ.भा. सम्पर्क प्रमुख डा. जगमोहन, संस्था के संरक्षक डा. नित्यानन्द, प्रान्त संघचालक श्री नेकश्याम शमशेरी एवं प्रान्त प्रचारक श्री रामाशीष भी उपस्थित थे।द प्रेम बड़ाकोटी30
टिप्पणियाँ