|
79 वर्षगांठ पर शुभकामनाएं29 जनवरी को रा.स्व.संघ के परम पूज्य सर -संघचालक रज्जू भैया ने 79वीं वर्षगांठ मनाई। अपने जन्म दिवस को सदैव चुपचाप और शान्तिपूर्वक प्रभु स्मरण के साथ मनाने में वि·श्वास रखने वाले पूज्य रज्जू भैया चेन्नै के सुप्रसिद्ध कालिका अम्बा मन्दिर में गए तथा पूजा की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपने प्रणाम निवेदित किए तथा उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए प्रार्थना की कि वि·श्व के हिन्दू समाज को उनका योग्य मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे। इस सुअवसर पर पाञ्चजन्य परिवार की ओर से पूज्य रज्जू भैया को हार्दिक शुभकामनाएं। ई·श्वर से प्रार्थना है कि वे स्वास्थ्यलाभ करते हुए सौ वसंत देखें।25
टिप्पणियाँ