मथुरा जिले में तीन थाना क्षेत्रों में अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने पकड़े गए है, जहां से भारी मात्रा में तमंचे, बंदूकें बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद के मुताबिक शाहपुर जमुना खादर क्षेत्र में देशी तमंचे और बंदूक बनाने की फैक्ट्री खेत में चल रही थी। यहां से 25 तमंचे, दो बंदूकें और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। यहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि शेरगढ़ और हथिया गांव से भी ऐसे ही कारखानों का भंडाफोड़ किया गया है। जहां से एक दर्जन बंदूकें तमंचे बरामद किए गए हैं। ये हथियार चुनावों में प्रत्याशियों के समर्थकों तक पहुंचाने के लिए थे। पुलिस ने यहां से मुब्बा, आरिफ, भोली, शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।
टिप्पणियाँ