मेरठ के सोतीगंज के गाड़ी चोर कबाड़ियों ने अपने धंधे के तरीके बदल लिए हैं। कबाड़ी अब अपने कॉन्ट्रैक्टरों को गाड़ी मेरठ लाने के बजाय दूसरे शहरों में भिजवा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हापुड़, बुलन्दशहर में दो कबाड़ियों के यहां से चोरी के ट्रक इंजन और अन्य सामान बरामद किया है, उनसे पूछताछ में मालूम चला कि उन्हें यहां डिलीवरी सोतीगंज के अनस कबाड़ी ने दी है। अनस कबाड़ी को जब पुलिस ने मेरठ में घेरा तो जानकारी मिली कि सोतीगंज में पुलिस की सख्ती के बाद उसने कॉन्ट्रैक्टरों को सीधे डिमांड स्थल पर ही डिलीवरी देने का सौदा किया था।
कबाड़ियों के कॉन्ट्रैक्टरों द्वारा वाहन चोरों से सौदा करके उसे कबाड़ियों तक पहुंचाने का काम किया जाता है। इसके लिए उन्हें 30 से 50 हज़ार रुपए मिला करते हैं। पुलिस ने ऐसे 15 कॉन्ट्रैक्टरों को चिन्हित किया है, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर पुलिस ने जमानत पर रिहा होकर आये कबाड़ी हाजी इकबाल के खिलाफ साक्ष्यो के साथ नामजद मामले दर्ज किए हैं। बताया जाता है कि हाजी इकबाल अंडर ग्राउंड है और इसलिए पुलिस ने उस पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया है।
टिप्पणियाँ