ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बाद से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या करीब पौने दो लाख के पार हो गई है। देश में एक लाख, 79 हजार 723 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 46 हजार, 569 है। इस महामारी से 146 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 45 लाख, 172 है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 13.29% हो गई है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92% है।
वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस से 3,57,07,727 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3,45,00,172 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4,83,936 लोगों की मौत हो गई। अभी 7,23,619 केस एक्टिव हैं। फिलहाल कुल वैक्सीनेशन के आंकड़ा 1,51,94,05,951 पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ