प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच का काम तेजी पकड़ चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच को तेज करते हुए पंजाब के कई अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। इनमें राज्य के डीजीपी भी शामिल हैं।
मीडिया खबरों के अनुसार, केंद्र की इस टीम ने फिरोजपुर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच दल सबसे पहले फिरोजपुर-मोगा हाईवे पर बने उस फ्लाईओवर पर पहुंची, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रोका गया था। साथ ही, केंद्र की तीन सदस्यीय जांच समिति ने राज्य के पुलिस प्रमुख एस. चट्टोपाध्याय और एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को फिरोजपुर में तलब किया है।
बता दें कि 5 जनवरी को पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बठिंडा से फिरोजपुर जाना था, जहां उन्हें एक रैली को संबोधित करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री मोदी को हेलीकॉप्टर से रैली स्थल तक जाने की बजाय उनका काफिला सडक़ मार्ग से रवाना हुआ। रैली स्थल से लगभग 10 किमी दूर किसानों के विरोध के कारण उनका काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था। 20 मिनट के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली रवाना हो गए।
टिप्पणियाँ