उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में 81 लाख 43 हज़ार 9 सौ 22 मतदाता भाग लेंगे, जिनमे 4224288 पुरुष और 3919334 महिला वोटर मतदाता सूची में दर्ज किए गए। 300 मतदाता अन्य सूचीबद्ध हुए हैं। 2017 के चुनाव में 78 लाख 46 हज़ार के करीब मतदाता थे, जो अब 8143922 हो गए हैं। बीते कुछ महीनों में 18 से 19 साल के 1 लाख 58 हज़ार नए मतदाता बने हैं।
उत्तराखंड में 93964 सर्विस मतदाता है, जिनमे 91396 पुरुष और 2568 महिला मतदाता हैं, जिनमें ज्यादातर सैनिक मतदाता हैं, जिन्हें डाक से वोट देने का अधिकार मिला हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सौजन्या ने बताया कि सबसे ज्यादा मतदाता देहरादून जिले में हैं, जबकि सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले में हैं। सौजन्या ने कहा कि प्रत्येक मतदाता दस्ताने पहनकर वोट देगा और पोलिंग पार्टी को पीपीई किट पहनकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। उत्तराखंड में छह हजार बूथ ऐसे जहां मत कर्मियों को पैदल जाकर मतदान करवाना होगा।
निर्वाचन आयोग ने हिमपात होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की योजना भी तैयार कर ली है। निर्वाचन आयोग ने कोविड मरीजों के लिए घर जाकर वोट लेने की व्यवस्था भी की है, लेकिन इसके लिए उनके परिजनों को पहले एक फार्म भरकर देना होगा।
जिले वार मतदाता
- देहरादून 1481874
- हरिद्वार 1417026
- उधमसिंहनगर 1299939
- नैनीताल 712912
- पौड़ी 577117
- अल्मोड़ा 538826
- टिहरी 529865
- पिथौरागढ़ 381581
- चमोली 298715
- उत्तरकाशी 235427
- बागेश्वर 216765
- चंपावत 203151
- रुद्रप्रयाग 192724
टिप्पणियाँ