कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के दस्तक के बाद से देश में कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। भारत में ज्यादातर लोग कोविड से बचने के लिए कपड़े का मास्क पहन रहे हैं, लेकिन क्या यह मास्क ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाने में कारगर है? इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कपड़े वाले मास्क से ओमिक्रॉन के संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है।
डॉक्टर्स का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए कम से कम दो या तीन-लेयर फेस मास्क का उपयोग करें। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए प्रकार से बचाव के लिए सिंगल-लेयर क्लॉथ मास्क को सर्जिकल मास्क या अधिक प्रभावी रेस्पिरेटर मास्क के साथ पहनने की सलाह दी है।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानि सीडीसी ने भी कहा है कि कपड़े के मास्क के नीचे एक डिस्पोजेबल मास्क पहनें, जिसमें कपड़े की कई परतें हों। दूसरे मास्क से चेहरे और दाढ़ी के अंदरूनी हिस्से के किनारों को ढककर रखें। इसके साथ ही कहा गया है कि दोबारा इस्तेमाल होने वाले मास्क को दिन में कम से कम एक बार जरूर धोएं। वहीं, अगर आप पास डिस्पोजेबल फेस मास्क यूज करते हैं तो एक बार पहनने के बाद फेंक दें।
टिप्पणियाँ